BHDLA- 137 ( सर्जनात्मक लेखन की भाषा ) Unit- 10 हिंदी भाषा सम्प्रेषण कौशल

BHDLA- 137 ( सर्जनात्मक लेखन की भाषा ) Unit- 10 हिंदी भाषा सम्प्रेषण कौशल

Subject- IGNOU- BAG- 2nd year 


bhdla- 137- sarjanatmak lekhan ki bhasha- unit- 10- hindi- bhasha- sampreshan kaushal

परिचय

सर्जनात्मक लेखन की भाषा में शब्दों का हर प्रयोग नवीन अर्थ देता है।  इस इकाई में सर्जनात्मक लेखन और संस्कृति के संबंध के बीच रिश्ते की पहचान होती है। इस अध्याय में हम सर्जनात्मक लेखन की विशेषता, गद्य लेखन, पद्य लेखन आदि का अध्ययन करेंगे।

सर्जनात्मक लेखन की विशिष्टता

सर्जनात्मक लेखन ( क्रिएटिव राइटिंग ) में सामाजिक स्थितियों को और घटनाओं के विषय में लिखते हैं उसी प्रकार से वह अपने लेखन में हृदय के निकट विषयों को प्रकाशित कर सकते हैं विज्ञापन भी एक अन्य प्रकार का सर्जनात्मक लेखन ही होता है एक लेखक अपनी संस्कृति से ही अनुभूतियां प्राप्त करता है और वह अपनी रचना में उसे उतारता है यही सर्जनात्मक लेखन की सफलता है

गद्य लेखन

सर्जनात्मक लेखन को गद्य लेखन और पद्य लेखन में बांटा गया है कहानी, उपन्यास, निबंध और नाटक सर्जनात्मक गद्य लेखन कहे जाते हैं गद्य लेखन का संबंध समाज से अधिक होता है

पद्य लेखन

पद्य लेखन के अंतर्गत कविता, गीत आदि लिखा जाता है गद्य लेखन में अलंकारों का प्रयोग नहीं होता लेकिन पद्य लेखन में अलंकारों का प्रयोग खूब होता है गद्य की रचनाओं को हम सीधा सपाट- पढ़ सकते हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि पद्य लेखन की शुरुआत गद्य लेखन से काफी पहले हुई थी महाभारत से लेकर बहुत सारी रचनाएं पद्य लेखन में ही हुई थी


बोलचाल की भाषा और लिखित भाषा

बोलचाल की भाषा वह भाषा होती है जो सामान्य रूप से बोली जाती है अथवा जैसे सामान्य लोग बोलते हैं वर्तमान हिंदी गद्य, पद्य की भाषा आम बोलचाल की भाषा नहीं होती है बोलचाल की भाषा का संबंध भाषा के मौखिक रूप से होता है। किंतु लिखित भाषा में अर्थ ध्वनि आधारित नहीं होते लिखते समय भाषा विषय के अनुसार बदल जाती है मुद्रण कला के विकास से लिखित भाषा और साहित्य का रिश्ता बदल गया है पहले श्रोता और कवि के बीच जीवंत संबंध होता था।


फीचर की भाषा

फीचर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाला किसी विशेष घटना, व्यक्ति, जीव जंतु, त्योहार से संबंधित व्यक्तिगत अनुभूतियों पर आधारित विशेष आलेख होता है। जो सर्जनात्मक कौशल के साथ प्रस्तुत किया जाता है फीचर किसी रोचक विषय पर मनोरंजक ढंग से भी लिखा जाता है। फीचर समाचार पत्रों में छपता है समाचार पत्रों की पहुंच अधिक शिक्षित और कम शिक्षित दोनों प्रकार के लोगों तक होती है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.