BHDLA- 137 ( भाषण के लिए लेखन ) Unit- 12 हिंदी भाषा सम्प्रेषण कौशल
Subject- IGNOU- BAG- 2nd year
परिचय
इस इकाई में भाषण की भाषा और उसके लेखन पर विचार किया गया है साथ ही भाषण के विभिन्न वर्गों की जानकारी भी हम प्राप्त करेंगे समाचार की भाषा, उसके लेखन और अलग- अलग तत्वों का उल्लेख किया गया है इसके अलावा इस इकाई में हम वाद- विवाद और वार्तालाप की भाषा पर भी विचार करेंगे।
भाषा प्रकार्य और भाषा भेद
भाषा सामान्य कार्य करने के लिए दैनिक जीवन में बहुत आवश्यक है जैसे किसी से हाल- चाल पूछना, किसी से सहमति, असहमति पूछना आदि के कार्य के लिए हमारे दैनिक जीवन में बहुत सारे ऐसे कार्य है जिसके लिए हमें भाषा की आवश्यकता पड़ती है जैसे कि कार्यालय में कार्य करना, स्कूल जाना, विश्वविद्यालय जाना, दैनिक जीवन की छोटी- मोटी कार्य के लिए भी भाषा की जरूरत पड़ती है
प्रोक्ति की संकल्पना
जिस प्रकार शब्दों को जोड़कर वाक्य की रचना की जाती है शब्दों की तुलना में वाक्य से अच्छा संप्रेक्षण होता है उसी प्रकार से वाक्यों को संयोजित करके प्रोक्ति की रचना होती है जिससे वाक्यों की तुलना में अधिक अच्छा संप्रेषण होता है संवाद के दौरान जिसमें एक ही व्यक्ति कभी वक्ता और कभी श्रोता होता है इसे ही वार्तालाप कहते हैं।
भाषण की भाषा और उसका लेखन
भाषण सामान्य रूप से मौखिक रूप से प्रस्तुत किया जाता है लेकिन इसका लिखित रूप भी होता है जो सार्वजनिक मंच से पढ़ा जाता है छोटे या बड़े समूह को संबोधित करने के लिए भाषण का माध्यम अपनाया जाता है
हमारे सामने भाषणों के निम्नलिखित वर्ग है
1. लोकप्रिय नेता का भाषण
2. कक्षा में भाषण
3. राजनीतिक भाषण
4. धार्मिक भाषण
5. सांस्कृतिक भाषण
6. किसी समस्याओं पर भाषण
7. विधानसभा और लोकसभा पर भाषण
8. राष्ट्रीय पर्व पर दिया जाने वाला भाषण
भाषण लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए